शेयर बाजारों को रास नहीं आई RBI की 'शक्ति', सेंसेक्स 192 अंक लुढ़का, 11,600 से नीचे


Equity tips:-

बैंकिंग सेक्टर में रही सबसे बड़ी गिरावट, यस बैंक के शेयर 2 फीसदी टूटे.





भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक को लेकर गवर्नर शक्तिकांता दास की ओर से की गई रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कटौती भी शेयर बाजारों को रास नहीं आई। दरों में कटौती के बाद निवेशकों में छाई बिकवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 192 अंक लुढ़ककर 38,684 अंकों पर बंद हुआ। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 46 अंकों की गिरावट के साथ 11,598 अंकों पर बंद हुआ। 

बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट
RBI की ओर से ब्याज दरों में कटौती का बुरा असर सबसे ज्यादा बैंकिंग सेक्टर के शेयरों पर पड़ा। सेंसेक्स में निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक यस बैंक के शेयर 2.05 फीसदी तक टूटकर 268.15 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए। इशके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, इंड्सइंड बैंक और फेडरल बैंक के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि, सिटी यूनियन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एक्सिस बैंक के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए।

इन शेयरों में रही तेजी

सेंसेक्स में ओरियंट सीमेंट में 9.59 फीसदी, स्वान एनर्जी में 7.80 फीसदी, फोर्स मोटर्स में 6.52 फीसदी, Strides फार्मा साइंस लिमिटेड में 6.02 फीसदी, पीएनबी हाउसिंग में 5.06 फीसदी की तेजी रही। निफ्टी में हीरो मोटर्स में 2.12 फीसदी, एचडीएफसी में 1.86 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.84 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.76 और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 1.72 की तेजी रही। 


इन शेयरों में रही गिरावट

सेंसेक्स में रेपको होम में 6.51 फीसदी, टाटा स्टील में 5.34 फीसदी, एनसीसी लिमिटेड में 5.04 फीसदी, वोडाफोन आइडिया में 5.02 फीसदी और आरकॉम में 4.74 फीसदी की गिरावट रही। निफ्टी में एचसीएल टेक्नोलॉजी में 2.32 फीसदी, टीसीएस में 2.09 फीसदी, हिंडाल्को में 1.99 फीसदी, बीपीसीएल में 1.95 फीसदी और गेल में 1.80 फीसदी की गिरावट रही।


We provide free profit calls for EQUITY,Forex & COMMODITY tips.If you want more information regarding the Stock cash tips, Nifty tips, Commodity tips, Equity tips,forex tips missed call @ 8966834895 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Asian markets trade higher; Shanghai Composite up 1.5%

Axis Bank slumps over 6% post quarterly earning

Asian stocks trade mixed; Nikkei 225 up ~1%